पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Patanjali Ashvashila capsule uses, benefits and side effect in Hindi
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल – Patanjali Ashvashila capsule in hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. पतंजली अश्वशिला के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम पतंजली अश्वशिला के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.
उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है. आप की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इसे patanjali ling vardhak capsule ya tablet के नाम से भी जाना जाता है.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak oil uses, benefits and side effect in Hindi
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल क्या है? – what is Patanjali Ashwashila capsule in Hindi
पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) एक आयुर्वेदिक औषधि है. जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है. इस टैबलेट का निर्माण पतंजलि कंपनी द्वारा किया जाता हैं. इसके अलावा और भी बहुत सारी कंपनियां है जो अश्वशिला टैबलेट का निर्माण करती हैं. इसका सेवन मुख्य रूप से पुरषों द्वारा किया जाता है. महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. क्यूंकि इस टैबलेट के सेवन से उन्हे काफी नुकसान होता है.
इसका सेवन मुख्य से यौन रोगों से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है. इसका सेवन उन लोगो को मुख्य रूप से करना चाहिए. जो शीघ्रपतन, नपुंसकता और स्वप्नदोष की समस्या से परेशान है. इन सभी समस्याओं में पतंजली अश्वशिला काफी फायदेमंद रहता है. इसके अलावा और भी बहुत से रोगों में इसका सेवन किया जाता हैं.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak tablet uses, benefits and side effect in Hindi
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के घटक द्रव्य – Patanjali Ashwashila capsule ingredients in hindi
इसमें निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसका वर्णन मुख्य रूप से नीचे किया जा रहा है.
- 1. अश्वगंधा (विथानिया सोम्निफेरा) 200 मिलीग्राम
- 2. एस्फाल्टम (शिलाजीत) का सूखा अर्क 200 मिलीग्राम
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के फायदे – Patanjali Ashwashila capsule benefits in hindi
पतंजली अश्वशिला के फायदे की बात करे, तक यह पुरषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. यह पुरषों को बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. आज कल हर व्यक्ति यौन से जुड़ी समस्या से परेशान है. ऐसे व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इससे आपको यौन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा इसके और भी बहुत से फायदे है. यह प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक है.
प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है पतंजली अश्वशिला कैप्सूल – Patanjali Ashwashila capsule benefits in hindi
पतंजली अश्वशिला प्रजनन क्षमता को कई गुणा तक बड़ा देता है. अगर आप इसका सेवन कुछ दिनों तक लगातार करते है, तो यह आपके वीर्य को काफी बड़ा देता है. इसके अलावा यह वीर्य में मौजूद शुक्राणु की संख्या भी बड़ा देता है. एवम वीर्य की गुणवत्ता में भी सुधार करता है और वीर्य को गाढ़ा भी करता है. वीर्य के पतलेपन की समस्या से परेशान व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए.
इन्हे भी पड़े : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Himalaya Confido Tablet uses, benefits and side effect in Hindi
शरीर को मजबूत बनाता है पतंजली अश्वशिला कैप्सूल – Patanjali Ashwashila capsule benefits in hindi
शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को भी Patanjali Ashwashila capsule का सेवन करना चाहिए. क्यूंकि यह शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा यह वीर्यपतन को समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
यौन समस्या को दूर करे पतंजली अश्वशिला कैप्सूल -Patanjali Ashwashila capsule benefits in hindi
इसका सेवन उन लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जो लोग यौन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं. यौन से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं होती है. इसका सेवन करने से उन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. जिन यौन समस्याओं से आप परेशान है. बहुत से लोग ऐसे है जिनको संभोग करने का मन नहीं करता हैं. ऐसे व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इसके सेवन के आप अंदर से पूरी तरह से गरम और उत्तेजित हो जाते है. जिससे आपको पुणाह संभोग करने का मन करता है.
नपुंसकता दूर करे पतंजली अश्वशिला कैप्सूल – Patanjali Ashwashila capsule benefits in hindi
इसके सेवन से नपुंसकता कि समस्या भी दूर होती है. नपुंसकता कि समस्या से परेशान व्यक्ति को पतंजली अश्वशिला का सेवन अवश्य करना चाहिए.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाए पतंजली अश्वशिला – Patanjali Ashwashila benefits capsule in hindi
इसके लगातार सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. जिस वजह से हम बहुत से बीमारियों से बच सकते हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण हम कई समस्याओं का सामना करते हैं और बहुत से रोग भी उत्पन्न हो जाते है. अगर इसका सेवन करते है, तो इससे आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है.
इन्हे भी पड़े : जैतून का तेल को लिंग पर लगाने के फायदे और नुकसान – olive oil ko ling par lagane ke fayde aur nukshan
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान – Patanjali Ashwashila capsule side effect in Hindi
इसका सेवन करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. क्यूंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट भी है. इसके किया किया नुकसान हो सकते हैं. उसका वर्णन नीचे किया जा रहा हैं.
1. पतंजली अश्वशिला का सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, जैसे – अधिक गर्मी लगना, यूरिक एसिड बनना, हाथ पैर में जलन की समस्या, बदहजमी, कब्ज और एसिडिटी आदि.
2. महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. महिलाओ को इसका सेवन करने से शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है.
3. बच्चो को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. क्यूंकि बच्चो के लिए यह नुकसानदेह है. इसका सेवन केवल वहीं कर सकते हैं, जिसकी उम्र 18+ साल से अधिक हो.
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल की सेवन विधि – Patanjali Ashwashila capsule Sevan vidhi in hindi
इसके सेवन की बात करे, तो आप इसका सेवन एक दिन में 2 बार कर सकते है. इसका सेवन आप खाना खाने से पहले या बाद कभी भी कर सकते है. 18+ साल कम उम्र में बच्चो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इसका सेवन आप दूध या पानी के साथ कर सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर नारियल तेल लगाने के फायदे और नुकसान – ling par nariyal tel lagane ke fayde aur nukshan
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के चिकित्सीय उपयोग – Patanjali Ashwashila capsule uses in hindi
इसका उपयोग अनेक रोगों में किया जाता है. जिसका वर्णन हम मुख्य रूप से नीचे करने जा रहे है.
- 1. स्वप्नदोष
- 2. नपुंसकता
- 3. शीघ्रपतन
- 4. जोड़ में दर्द
- 5. गठिया
- 6. तनाव
- 7. थकान
- 8. दमा
- 9. सुगर
- 10. यौन शक्ति
- 11. पुरुष बांझपन
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का मूल्य – Patanjali Ashwashila capsule price
इसके मूल्य की बात करे, तक यह बहुत ही सस्ता और एक अच्छा दवा है. जो पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवा है. यह टैबलेट के रूप में उपलब्ध है और इसके एक पत्ते की कीमत ₹70 rupay है. इसके एक पत्ते में कुल 20 टैबलेट उपलब्ध हैं. इसका निर्माण पतंजलि द्वारा किया जाता है. और यह लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : पतंजली अश्वशिला का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसकी सही जानकारी तो हम आपको नहीं से पाएंगे. इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. क्यूंकि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर पतंजली अश्वशिला की खुराक दी जाती हैं.
Q2. पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : पतंजली अश्वशिला का सेवन खाना खाने के बाद खाना चाहिए. लेकिन आप चाहे तो इसका सेवन खाना खाने से पहले भी कर सकते हैं. आप एक दिन दो बार इसका सेवन कर सकते हैं. इससे अधिक इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें. उसके बाद ही इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में करें.
Q3. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans : नही. पतंजली अश्वशिला का सेवन करने से हमे इसकी लत नहीं लगती हैं. क्यूंकि इसका उत्पादन करने में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. पतंजली अश्वशिला एक आयुर्वेदिक दवा है.
Q4. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
Ans : नही. पतंजली अश्वशिला का सेवन शराब के साथ नहीं किया जा सकता है. क्यूंकि शराब के साथ इसका सेवन करने से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए शराब के साथ इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
Q5. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : हां. पतंजली अश्वशिला का सेवन करने से बाद आप ड्राइविंग कर सकते हैं. पतंजली अश्वशिला का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करना पूरी तरह सुरक्षित है. क्यूंकि इसके सेवन के बाद नींद नहीं आती हैं.
Q6. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?
Ans : नही. बच्चे पतंजली अश्वशिला का सेवन नहीं कर सकते हैं. क्यूंकि बच्चो पर इस टैबलेट का बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है. इस टैबलेट का सेवन केवल 18+ साल से अधिक उम्र के बच्चे ही कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
Q7. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का सेवन महिलाएं कर सकती है?
Ans : नही. महिलाएं पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) का सेवन नहीं कर सकती है. क्यूंकि इसका सेवन केवल पुरषों के लिए ही वैध है. यदि कोई महिला भूल से इसका सेवन कर लेती हैं, तो उन्हे तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Q8. क्या पतंजली अश्वशिला कैप्सूल का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है?
Ans : पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है.
नोट : पतंजली अश्वशिला ( Patanjali Ashwashila capsule ) के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर सरसो तेल लगाने के फायदे, नुकसान और लगाने का सही तरीका – ling par sarso tel lagane ke fayde aur nukshan
इन्हे भी पड़े : हैमर ऑफ थोर के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – hammer of thor uses, benefits and side effect in Hindi
और भी पड़े : जापानी तेल लगाने के फायदे, नुकसान और लगाने की विधि – japani oil benefits and side effect in Hindi
इन्हे भी पड़े : सांडे के तेल के फायदे, नुकसान और लगाने का सही तरीका – sanda oil benefits and side effect in Hindi
इन्हे भी पड़े : स्टे ऑन तेल के इस्तेमाल करने का तरीका, फायदे और नुकसान – stay on oil uses, benefits and side effect in Hindi
tadalafil liquid – tadalafil cost buy tadalafil pills