मन्मथ रस के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Manmath Ras uses, benefits and side effect in Hindi
मन्मथ रस – Manmath Ras in Hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में मन्मथ रस ( Manmath Ras ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. मन्मथ रस के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम मन्मथ रस के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक सर्च करते हैं.
उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. मन्मथ रस के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है.
मन्मथ रस क्या है? – what is Manmath Ras in hindi
मन्मथ रस ( Manmath Ras ) एक आयु्वेदिक औषधि है. इसका उपयोग महिलाएं और पुरुष सामान्य रूप से करते है. पुरषों के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है. क्यूंकि यह पुरषों के बहुत से गुप्त रोग में लाभकारी सिद्ध होता है. यह पुरषों के यौन शक्ति को कई गुना तक बड़ा देता है.
इसके नाम की बात करे, तो कामदेव को ही संस्कृत में मन्मथ कहा जाता हैं. इसलिए इसका नाम भी मन्मथ रस ( Manmath Ras ) रखा गया है. मन्मथ रस स्तंभन शक्ति को इतना अधिक कर देती है, कि आप एक साथ कई महिलाओं से संभोग कर सकते है.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak oil uses, benefits and side effect in Hindi
मन्मथ रस के घटक द्रव्य – Manmath Ras ingredients in hindi
मन्मथ रस को बनाने में निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है.
- 1. अभ्रक भस्म 24 ग्राम
- 2. ताम्र भस्म 6 ग्राम
- 3. शुद्ध कपूर 12 ग्राम
- 4. वांग भस्म 12 ग्राम
- 5. लौह भस्म 12 ग्राम
- 6. विधारा रूट्स 3 ग्राम
- 7. Each 3 ग्राम जीरक, विदारीकन्द, शतावरी, तालमखाना, बालमुला, केवाँच बीज, अतीश, जावित्री, जायफल, लवंग, शुद्ध भांग बीज, राल सफ़ेद और अजवाइन.
मन्मथ रस के चिकित्सीय उपयोग – Manmath Ras uses in hindi
मन्मथ रस का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों में किया जाता है.
- 1. स्वप्नदोष
- 2. शीघ्रपतन
- 3. नपुंसकता
- 4. वीर्य का पतला होना
- 5. लिंग कमजोर होने पर
- 6. गर्भाशय की कमजोरी
- 7. महिलाओं का लिकोरिया
- 8. लिंग पर छाले होने पर
- 9. सेक्स की इच्छा में कमी
- 10. लिंग की नशो का कमजोर होना
- 11. पेशाब के साथ धातु आने पर
मन्मथ रस की सेवन विधि – Manmath Ras dosage in hindi
इसका सेवन एक दिन में 2 बार करना चाहिए. आप एक गोली का सेवन सुबह नाश्ता करने के बाद और दूसरा गोली का सेवन रात में खाना खाने के बाद करना चाहिए. इसका सेवन आप हल्के गर्म दूध के साथ भी कर सकते है. आप चाहे, तो दूध में मिश्री मिलाकर भी इसका सेवन करना चाहिए. इससे आपको फायदा अधिक होगा. आप इसका सेवन पानी के साथ भी कर सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak tablet uses, benefits and side effect in Hindi
मन्मथ रस के फायदे – Manmath Ras benefits in hindi
मन्मथ रस के फायदे बहुत है. इस आर्टिकल में आपको उन सभी फायदों का वर्णन नीचे किया जा रहा है.
1. यह पुरषों के लिए काफी फायदेमंद है, क्यूंकि यह पुरषों की सेक्स से जुड़ी बहुत सी समस्याओं में कारगर साबित होता है.
2. पुरष अगर इसका सेवन लगातार करते है, तो यह काफी फायदेमंद होता है. क्यूंकि यह पुरषों के वीर्य को गाढ़ा कर देता है. वीर्य की वृद्धि भी करता है.
3. इसके कुछ महीनों के सेवन से ना सिर्फ आपका शरीर बलवान होता है. आपके यौन शक्ति में काफी इजाफा होता है. जिससे आपको परम सुख प्राप्त होता है. जिससे आप अपने पत्नी को भी खुश कर सकते है. और आप अपना दंपत्ति जीवन में भी खुशियां ला सकते है. क्यूंकि दंपति जीवन खुश रखने के लिए यौन सकती का अच्छा होना बहुत जरूरी है.
4. इसका सेवन उन व्यक्तियों को भी करना चाहिए. जो स्वप्नदोष, शीघ्रपतन की समस्या से परेशान है. इसका सेवन करने से उन्हें इन सभी रोगों से छुटकारा मिलता है.
5. बहुत से लोगो को शादी के बाद भी वो खुशी नहीं मिलती है. जिसपे उनका हक होता है. ऐशा इसलिए कि बहुत से लोगो में यौन इच्छा की कमी होता है. या उनका यौन करने की शक्ति बहुत कम होती है. ऐशा होने से उनके नपुंसक होने की संभावना बनी रहती है.
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है. तो आपको इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इसके सेवन से वीर्य में शुक्राणु की संख्या में काफी वृद्धि होती है. वीर्य में शुक्राणु की संख्या अधिक होने से नपुंसक होने की सम्भावना कम रहती है.
इन्हे भी पड़े : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Himalaya Confido Tablet uses, benefits and side effect in Hindi
मन्मथ रस के फायदे – Manmath Ras benefits in hindi
6. बहुत से लोगो का वीर्य बहुत पतला होता है. अगर आप आपने वीर्य को गाढ़ा करना चाहते हैं. तो आप भी इसका सेवन कर सकते है. इसके सेवन से आपका वीर्य बहुत गढ़ा हो जाता है.
7. समय समय पर लोग बहुत से गुप्त समस्याओं से परेशान रहते है. बहुत से लोगो के लिंग पर छाले हो जाते है. जिस वजह से काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. क्यूंकि ऐशा होने पर आप सेक्स का आनंद नहीं ले पाते है. और अगर आप सेक्स करते हैं, आपको बहुत परेशानी भी होती है.
8. लिंग के धिलेपन की समस्या से परेशान व्यक्ति को, भी इसका सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से लिंग के धीलेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है. जिससे आपका लिंग कठोर और मजबूत हो जाता है. जिससे आपको सेक्स करने में अधिक आनन्द मिलता है.
8. मन्मथ रस का सेवन करने से आपके चेहरे पर रौनक आ जाती है. क्यूंकि यह आपको अंदर से मजबूत बनाता है. और अंदर से शरीर मजबूत होने से यह आपके चेहरे पर भी दिखाई देता है. इसलिए आपको इसका सेवन करना चाहिए.
9. मन्मथ रस के सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन को मात्रा मैं काफी इजाफा होता है.
10. महिलाओं के लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है. क्यूंकि यह महिलोन के बहुत से रोग के में काफी लाभप्रद होता है.
11. इसका लगातार सेवन करने से माहिलों में बांझपन की समस्या दूर होती हैं. जिससे महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा यह गर्भाशय की कमजोरी को दूर करने में भी काफी कारगर साबित होता है. इसलिए महिलाओं को डॉक्टर के आदेशानुसार इसका सेवन करना चाहिए.
मन्मथ रस के नुकसान – Manmath Ras side effect in Hindi
- 1. मन्मथ रस का सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए.
- 2. बच्चो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
- 3. गर्भवती महिला को इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
- 4. इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
- 5. अगर इसमें मौजूद किसी घटक से आपको एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
- 6. इसका सेवन हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए.
मन्मथ रस का मूल्य – Manmath Ras price
इसके के मूल्य की बात करे, तो इसके 40टैबलेट के डब्बे कि कीमत ₹167 rupay है. और यह आपको कहीं भी किसी भी दवाई दुकान पर मिल जाएगा. या फिर आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है. आप की जानकारी के आप को बता देना चाहते हैं, मन्मथ रस का निर्माण कई कंपनियां करती है. जैसे – डाबर, पतंजलि और बैद्यनाथ. इसे आप ऑनलाइन स्टोर Amazon या फ्लिपकार्ट से मंगा सकते है.
इन्हे भी पड़े : जैतून का तेल को लिंग पर लगाने के फायदे और नुकसान – olive oil ko ling par lagane ke fayde aur nukshan
मन्मथ रस के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. मन्मथ रस का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : मन्मथ रस का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसपर अभी तक कोई रिसर्च तो नहीं हुई. लेकिन हां इसका सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इस दवा के बारे में जानकारी रखने वाले डॉक्टर से मिलकर जान सकते हैं. कि इस दवा का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए.
Q2. मन्मथ रस का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : मन्मथ रस का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद दूध के साथ करना चाहिए. यह थोड़ा करवा होता है. इसलिए इसका सेवन आप हल्के गर्म दूध में थोड़ा मिश्री मिलाकर कर सकते हैं. इससे आपको अधिक लाभ होता है.
Q3. क्या मन्मथ रस का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
Ans : नहीं. मन्मथ रस का सेवन शराब के साथ नहीं किया जा सकता है. इसका सेवन शराब के साथ करने से आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए इसका सेवन शराब के साथ नहीं किया जाना चाहिए.
Q4. क्या मन्मथ रस का सेवन महिलाएं कर सकती है?
Ans : मन्मथ रस का सेवन महिलाओं द्वारा बहुत से रोगों मैं किया जाता है. इसलिए आप कह सकते हैं कि इसका सेवन महिलाएं भी कर सकती है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. उसके बाद ही इसका सेवन करना चाहिए.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर नारियल तेल लगाने के फायदे और नुकसान – ling par nariyal tel lagane ke fayde aur nukshan
Q5. क्या मन्मथ रस के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans : नहीं. मन्मथ रस का सेवन करने से किसी तरह की लत नहीं लगती है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
Q6. क्या मन्मथ रस का सेवन बच्चे कर सकते है?
Ans : नहीं. इसका सेवन वहीं लोग कर सकते है. जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो. कम उम्र के बच्चो के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसलिए बच्चो को इसका सेवन नहीं कराना चाहिए.
Q7. क्या मन्मथ रस का सेवन करने के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : हां. इसका सेवन करने के बाद आप ड्राइविंग कर सकते है. क्यूंकि इसका सेवन करने में बाद किसी भी इंसान को नशा नहीं आता है.
Q8. क्या मन्मथ रस का सेवन दूध के साथ किया जा सकता है?
Ans : दूध के साथ मन्मथ रस ( Manmath Ras ) का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है. आप इसका सेवन दूध के साथ कर सकती है.
Q9. क्या मन्मथ रस का सेवन शहद के साथ किया जा सकता है?
Ans : हां. आप मन्मथ रस ( Manmath Ras ) का सेवन शहद कर सकते हैं. इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर वेसलीन लगाने के फायदे और नुकसान – ling par vaseline lagane ke fayde aur nukshan
Good post! We will be linking to this particularly great post on our website. Kayle Nester Charisse
Xbox one, and when you compare benefits of its own. Glynis Jimmy Hewitt
I am really happy to glance at this web site posts which carries plenty of useful data, thanks for providing these kinds of statistics. Kit Cully Formica
Great article. Really looking forward to read more. Really Cool. Rosetta Esteban Bedwell