महासुदर्शन चूर्ण के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Mahasudarshan Churna uses, benefits and side effect in Hindi
महासुदर्शन चूर्ण – Mahasudarshan Churna in hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में महासुदर्शन चूर्ण के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. महासुदर्शन चूर्ण के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम Mahasudarshan churna के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक सर्च करते हैं. या उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. Mahasudarshan churna के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.
महासुदर्शन चूर्ण क्या है? – what is Mahasudarshan Churna in hindi
महासुदर्शन चूर्ण Mahasudarshan churna के लगातार सेवन शरीर में वायरस और बैक्टीरिया से संक्रमण होने का खतरा कम रहता है. जिसका प्रभाव हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी पड़ता है. इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है.
Mahasudarshan churna का सेवन कोई भी किसी भी उम्र का व्यक्ति या औरत कर सकती है. यह सभी के लिए बहुत गुणकारी है. इसके सेवन से सभी प्रकार के बुखार से छुटकारा मिलता है. क्यूंकि यह पूरी तरह सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधि है.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak oil uses, benefits and side effect in Hindi
महासुदर्शन चूर्ण के घटक – Mahasudarshan Churna ingredients in hindi
महासुदर्शन चूर्ण में बहुत से घटक का इस्तेमाल किया जाता है. उन सभी घटक की जानकारी नीचे दी गई हैं. आप नीचे देख सकते हैं.
- 1. चिरायता
- 2. त्रिफला
- 3. हरिद्रा
- 4. कंटकारी
- 5. बृहती
- 6. कर्चूरा
- 7. सुण्ठी
- 8. मरीचा
- 9. पिप्पली
- 10. मूर्वा
- 11. गुडुची
- 12. धन्वायसा
- 13. कटुका
- 14. पर्पट
- 15. मोथा
- 16. त्रयमाणा
- 17. हृवेरा
- 18. नीम छाल
- 19. पुष्कर
- 20. मुलेठी
- 21. कुटज
- 22. यवनी
- 23. इंद्रायवा
- 24. भारंगी
- 25. शिग्रु
- 26. सौरास्ट्री
- 27. वच
- 28. त्वक
- 29. पद्मका
- 30. श्वेतचन्दना
- 31. अतिविष
- 32. बला
- 33. शालपर्णी
- 34. पृश्निपर्णी
- 35. विडंग
- 36. टगर
- 37. चित्रक
- 38. देवदारु
- 39. चव्य
- 40. लवंग
- 41. वंशलोचन
- 42. कमला
- 43. अश्वगंधा
- 44. तेजपत्र
- 45. जटीफला
- 46. स्थौणेया
- 47. विदारीकन्द
- 49. किरततिक्ता
महासुदर्शन चूर्ण के सेवन विधि – Mahasudarshan Churna uses in hindi
महासुदर्शन चूर्ण का सेवन आप दिन में 2 बार हल्के गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं. आप इसका सेवन 3 से 6 ग्राम एक बार में कर सकते हैं. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करना चाहिए. महासुदर्शन चूर्ण की अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak tablet uses, benefits and side effect in Hindi
महासुदर्शन चूर्ण के चिकित्सीय उपयोग – Mahasudarshan Churna uses in hindi
महासुदर्शन चूर्ण के बहुत से चिकित्सीय उपयोग है. इन सभी चिकित्सीय उपयोग का वर्णन नीचे हमारे एक्सपर्ट की टीम ने किया है. आप नीचे पड़ सकते हैं. कि महासुदर्शन चूर्ण का उपयोग किन बीमारियों में किया जाता है.
- 1. जिगर और तिल्ली के रोग में.
- 3. स्वाइन फ्लू होने पर.
महासुदर्शन चूर्ण के फायदे – Mahasudarshan Churna benefits in hindi
महासुदर्शन चूर्ण के फायदे बहुत है. अगर इसका सेवन सही समय पर और सही मात्रा में करेंगे, तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. इसके किया किया फायदे है. इसका वर्णन हम नीचे कर रहे हैं.
- 1. हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं, कि महासुदर्शन चूर्ण की तासीर ठंडी होती है.
- 2. महासुदर्शन चूर्ण कृमि को नष्ट कर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
- 3. महासुदर्शन चूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होता है.
- 4. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन मूत्र विकारों मैं भी बहुत फायदेमंद है.
- 5. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन तिल्ली एवं जिगर के रोगों में किया जाता है.
- 6. यह हमारे शरीर में मौजूद सभी विषैली कीटाणुओं को नष्ट कर देता है.
- 7. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन मलेरिया रोग में बहुत फायदेमंद है.
महासुदर्शन चूर्ण के नुकसान – Mahasudarshan Churna side effect in Hindi
महासुदर्शन चूर्ण के कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है, लेकिन इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में लेना चाहिए. अधिक मात्रा मैं इसका सेवन नहीं करना चाहिए. अधिक मात्रा मैं सेवन करने से पेट को हानि पहुंच सकता है. और अगर इसमें मौजूद किसी घटक से आपको एलर्जी हो, तो आपको इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
महासुदर्शन चूर्ण का मूल्य – Mahasudarshan Churna price
महासुदर्शन चूर्ण के मूल्य की बात करे, तो इसके 60 ग्राम डब्बे की कीमत ₹100 से लेकर ₹150 तक है. और यह आपको कहीं भी किसी भी दवाई दुकान पर मिल जाएगा. या फिर आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है. आप की जानकारी के आप को बता देना चाहते हैं, महासुदर्शन चूर्ण का निर्माण कई कंपनियां करती है. जैसे – डाबर और बैद्यनाथ.
इन्हे भी पड़े : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Himalaya Confido Tablet uses, benefits and side effect in Hindi
महासुदर्शन चूर्ण के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : महासुदर्शन चूर्ण का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए. एक दिन में आप महासुदर्शन चूर्ण का सेवन 2 बार कर सकते हैं. इससे अधिक सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
Q2. महासुदर्शन चूर्ण का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : महासुदर्शन चूर्ण का सेवन आपको कितने दिनों तक करना चाहिए. इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. बिना डॉक्टर के सलाह के इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
Q3. क्या महासुदर्शन चूर्ण का सेवन शराब के साथ किया का सकता है?
Ans : नहीं. महासुदर्शन चूर्ण Mahasudarshan churna का सेवन आप किसी भी प्रकार से शराब के साथ नहीं कर सकते हैं. ऐशा करने पर यह आपके शरीर पर साइड इफेक्ट भी दिखा सकता है. जिससे आपको हानि पहुंच सकती है. इसलिए महासुदर्शन चूर्ण को शराब के साथ सेवन नहीं करना चाहिए.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर नारियल तेल लगाने के फायदे और नुकसान – ling par nariyal tel lagane ke fayde aur nukshan
Q4. क्या महासुदर्शन चूर्ण के सेवन मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans : नहीं. महासुदर्शन चूर्ण Mahasudarshan churna का सेवन आप बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. इसके सेवन से लत लगनकी संभावना बहुत कम है. क्यूंकि यह पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक औषधि है.
Q5. क्या महासुदर्शन चूर्ण के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : हां. महासुदर्शन चूर्ण ( Mahasudarshan churna ) का सेवन करने के बाद आप आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं. बिना किसी परेशानी के आप कोई भी मसीनारी चला सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : जैतून का तेल को लिंग पर लगाने के फायदे और नुकसान – olive oil ko ling par lagane ke fayde aur nukshan