Tablet review

लिवॉजेन टैबलेट्स की सेवन विधि, फायदे और नुकसान – livogen tablet uses, benefits and side effect in Hindi

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में लिवॉजेन टैबलेट ( livogen tablet ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. लिवॉजेन टैबलेट के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम लिवॉजेन टैबलेट के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं. 

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. लिवॉजेन टैबलेट ( livogen tablet ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है. 

यह भी पढ़े: स्टेमेटिल टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

लिवॉजेन टैबलेट क्या है? – what is livogen tablet in Hindi 

आज हम इस आर्टिकल livogen tablet uses in hindi में लिवॉजेन टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे. कि यह कैसे काम करता है, और फायदे किया है, इसके नुकसान किया है, लिवॉजेन टैबलेट का सेवन कैसे कर सकते है. 

इन सभी बातों livogen tablet uses in hindi पर आज विस्तार से बात करेंगे. लिवॉजेन टैबलेट से जुड़े किसी भी सवाल को आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते है. हमारे डॉक्टर इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे.  

लिवॉजेन टैबलेट के घटक/सामग्री –  livogen tablet ingredients in Hindi

इस टैबलेट को बनाने में 2 प्रकार के टेबलेट का इस्तेमाल किया गया है. 

  • 1. फॉलिक एसिड 1.5 मिलीग्राम
  • 2. फेरस फ्यूमरेट 152 मिलीग्राम

लिवॉजेन टैबलेट काम कैसे करता है –  how does livogen tablet work in Hindi

इस livogen tablet uses in hindi में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होता है. जिससे लाल कोशिकाएं बनने में काफी मदद मिलती हैं. इस टैबलेट में फॉलिक एसिड भी पाया जाता है. जो आयरन के अवशोषण में बहुत मदगार साबित होता है. 

लिवॉजेन टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल किन बीमारियों में होती हैं – livogen tablet uses in Hindi

  • 1. बांझपन ( infertility ) 
  • 2. क्रोहन रोग ( Crohn’s disease )
  • 3. ग्लोसिट्स ( glossitis ) 
  • 4. एनीमिया ( anemia )
  • 5. गर्भावस्था ( pregnancy )
  • 6. फॉलिक एसिड की कमी ( folic acid deficiency )
  • 7. सेलिएक रोग ( celiac disease )

लिवॉजेन टैबलेट का सेवन करते वक़्त क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए? – thing to remember while taking livogen tablet in Hindi

  • 1. अगर आपको इससे एलर्जी है तो इस दवा को न लें. 
  • 2. यदि आप विटामिन बी 12 की कमी से पीड़ित हैं तो यह दवा न लें।
  • 3. अगर आप रक्त विकार से पीड़ित है, तो इस दवा का सेवन ना करें.  
  • 5. लिवॉजेन टैबलेट का सेवन करने से पहले इसकी एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. 

लिवॉजेन टैबलेट की खुराक कैसे लें – dosage of livogen tablet in Hindi

  • 1. लिवॉजेन टैबलेट का सेवन आप एक दिन मैं 1 गोली से अधिक ना करे. 
  • 2. लिवॉजेन टैबलेट का सेवन आप भोजन से पहले कर लें. ऐशा करने से आपको गैस्ट्रिक की समस्या नहीं होगी. 
  • 3. अगर इसका सेवन कोई बच्चा कर रहा है, तो उसे लिवॉजेन टैबलेट का सेवन करने से पहले बाल के डॉक्टर से अवश्य मिल लेना चाहिए. 
  • 4. लिवॉजेन टैबलेट के सेवन में बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. 

लिवॉजेन टैबलेट के फायदे –  livogen tablet benefits in Hindi

लिवॉजेन टैबलेट फायदे की बात करे, तो यह बहुत से बीमारियों मैं काम आता है. डॉक्टर इसे बहुत से बीमारियों मैं इस्तेमाल करने कि सलाह देते है. जैसे – 

  • 1. आयरन की कमी होने पर.
  • 2. खून की कमी होने पर. 
  • 3. एनीमिया के इलाज में. 
  • 4. गर्भावस्था के दौरान. 
  • 5. शरीर में फॉलिक एसिड की कमी होने पर. 
  • 6. मेगलोब्लास्टिक एनीमिया में. 
  • 7. बांझपन में. 

लिवॉजेन टैबलेट के नुकसान – livogen tablet side effect in Hindi 

किसी भी livogen tablet uses in hindi दवा का सेवन अगर आप गलत तरीके से करते हैं तो उस दवा के साइड इफेक्ट दिखना स्वाभाविक है. ठीक उसी प्रकार लिवॉजेन टैबलेट को भी अगर आप गलत तरीके से लेते हैं, तो इसके भी साइड इफेक्ट हो सकते है. नीचे कुछ साइड इफेक्ट का वर्णन किया गया है. जैसे – 

  • 1. मतली होना. 
  • 2. मल का रंग कलर बदल जाना. 
  • 3. उलझन सा महसूस होना. 
  • 4. पेट में ऐठन या दर्द होना. 
  • 5. उल्टी होना. 
  • 6. चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना. 
  • 7. पेट फूलना. 
  • 8. पेट में सूजन. 
  • 9. कब्ज 

लिवॉजेन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने पर होने वाले लक्षण – livogen tablet overdose symptoms in Hindi

जैसा कि दोस्तो आप सभी जानते हैं. किसी भी दवा का सेवन उसके खुराक से अधिक करेंगे, तो इसका दुष्प्रभाव आपके शरीर पर अवश्य पड़ेगा. इसके बहुत सारे लक्षण आप के शरीर पर अवश्य दिखेगा. जैसे – 

  • 1. बहुत अधिक मुंह सुखना. 
  • 2. पसीना अधिक आना. 
  • 3. अचानक से चक्कर आना. 
  • 4. धुंधला दिखाई देना. 
  • 5. उल्टी आना. 
  • 6. मतली होना. 
  • 7. सिर में दर्द होना. 
  • 8. कमजोरी महसूस होना. 

लिवॉजेन टैबलेट का मूल्य – livogen tablet price in Hindi

लिवॉजेन टैबलेट livogen tablet uses in hindi के एक पत्ता टेबलेट का मूल्य 63 रुपए है. इसे आप अपने नजदीकी दवाई दुकान या किसी ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते है. यह बिक्री के लिए netmeds.com और medlife.com पे उपलब्ध है. 

यह भी पढ़े: जापानी एम कैप्सूल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

डॉक्टर से लिवॉजेन टैबलेट्स के बारे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब 

Q1. लिवॉजेन टैबलेट्स का सेवन करने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं. 

Ans. बहुत से यह सवाल इसलिए करते हैं. क्यूंकि बहुत से दवाओं के सेवन के बाद नींद आने लगता है. लेकिन इस दवा का सेवन कर आप आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं.

Q2. लिवॉजेन टैबलेट्स का सेवन के बाद कोन से पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए? 

Ans. लिवॉजेन टैबलेट के सेवन करने के 2 घंटे बाद तक चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपके दवा का असर नहीं होता या फिर कम हो जाता है. 

Q3. एक्सपायर लिवॉजेन टैबलेट का सेवन किया का सकता है? 

Ans. एक्सपायर लिवॉजेन टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए. इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा. लेकिन कोई फायदा भी नहीं होता है.

Q4. क्या शराब के साथ लिवॉजेन टैबलेट का सेवन किया जा सकता है? 

Ans. आप लिवॉजेन टैबलेट का सेवन शराब के साथ कभी नहीं कर सकते हैं. अगर आप लिवॉजेन टैबलेट का सेवन शराब के साथ करते हैं, तो परिणाम घातक हो सकते हैं. 

Q5. क्या फॉलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए लिवॉजेन टैबलेट का सेवन किया जा सकता है? 

Ans. अगर आप के शरीर में फॉलिक एसिड की कमी है, तो आप इसका सेवन अवश्य कर सकते हैं. इससे आपको कोई हानि नहीं है. 

Q6. क्या लिवॉजेन टैबलेट का सेवन गर्भवती महिला कर सकती है? 

Ans. गर्भवती महिला को लिवॉजेन टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चाहिए. क्यूंकि गर्भवास्था में इसके सेवन की इजाजत केवल डॉक्टर ही से सकते हैं. किरपिया इस दवा का सेवन अपनी मर्ज़ी से ना करे.

Q7. लिवॉजेन टैबलेट को संग्रहित कैसे करें? 

Ans. इस दवा को आप जिस भी जगह में रखे. उस जगह का तापमान 25°C से नीचे होना चाहिए. और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस दवा को धूप से बचा कर रखना चाहिए. 

और पढ़े:-

Related Articles

One Comment

  1. Pingback: वोवरन टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button