खदिरारिष्ट सिरप फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Khadirarishta syrup uses, benefits and side effect in Hindi
खदिरारिष्ट सिरप – Khadirarishta syrup in hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में खदिरारिष्ट सिरप ( Khadirarishta syrup ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. खदिरारिष्ट सिरप के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम खदिरारिष्ट सिरप के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक सर्च करते हैं. या उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. खदिरारिष्ट सिरप के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.
खदिरारिष्ट सिरप क्या है? – what is Khadirarishta syrup in hindi
खदिरारिष्ट सिरप ( Khadirarishta syrup ) एक पूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है. खदिरारिष्ट सिरप का मुख्य उपयोग त्वचा रोग एवं रक्त विकारों में किया जाता है. इन रोगों मैं इसका उपयोग बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा इसका सेवन और भी बहुत से रोगों मैं फायदेमंद है.
खदिरारिष्ट सिरप का सेवन करने से कुष्ठ रोग जैसे समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है. खदिरारिष्ट सिरप इन रोगों को उत्पन्न करने वाली सभी कीटाणुओं को नष्ट कर देती है. जिसके कारण यह सभी रोग पूरी तरह से खत्म हो जाते है. इसके अलावा इसके और भी बहुत से फायदे है, जिसका वर्णन हम नीचे करेंगे.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak oil uses, benefits and side effect in Hindi
खदिरारिष्ट सिरप के घटक द्रव्य – Khadirarishta syrup ingredients in hindi
खदिरारिष्ट सिरप को बनाने में बहुत से घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है. उन सभी घटक द्रव्य का वर्णन नीचे किया गया है.
- खदिरा Khadira
- बकुची Bakuchi
- Devadaru – देवदरू
- दर्वी Darvi
- हरीतकी Haritaki
- अमला – Amalaki
- पानी Water
- शहद Honey
- धातकी Dhataki
- शर्करा Sharkara
- नागकेशरा Nagakeshara
- कंकोला Kankola
- जटिफला Jatiphala
- इलाइचि Cardamom
- लोंग Clove
- दालचीनी Cinnamon
- पीपल Pippali
- पत्र Patra
खदिरारिष्ट सिरप बनाने की विधि – Khadirarishta syrup uses in hindi
खदिरारिष्ट सिरप बनाना बहुत आसान है. आज हम आपको खदिरारिष्ट सिरप को बनाने का तरीका बताएंगे. कि कैसे आप आसानी से इसको घर पर बना कर इसका सेवन कर सकते हैं. नीचे हम आपको अच्छी तरह से समझाने को कोशिश करेंगे.
सबसे पहले आपको खदिरारिष्ट सिरप बनाने के लिए ऊपर बताए गए सभी घटक द्रव्य को एक साथ 8 लीटर पानी में डाल कर उबालना होगा. इसको आपको तब तक उबलते रहना होगा, जब तक यह पूरी तरह गढ़ा ना हो जाए.
इस बात का आपको पूरा ध्यान रखना होगा, कि यह जम ना जाए. इसलिए आपको इसको लगातार चलाते रहना पड़ेगा. इसे आरबी तक चलाना पड़ेगा जब तक इसकी मात्रा कम होकर 1 लीटर पानी तक ना आ जाए.
इसके बाद आपको इसको छान लेना होगा. उसके बाद आपको इसको ठंडा करना पड़ेगा. इसके बाद इसमें उपड़ से आपको शहद और मिश्री डाल मर अच्छी तरह से मिक्स करना पड़ेगा. इसके बाद आपको इसके पात्र को 30 से 40 दिन तक किसी सुती कपड़े से ढक कर रख देना पड़ेगा. उसके बाद आप इसे किसी कांच की बोतल में भड़ लें. उसके बाद आप खदिरारिष्ट सिरप का सेवन कर सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak tablet uses, benefits and side effect in Hindi
खदिरारिष्ट सिरप के चिकित्सीय उपयोग – Khadirarishta syrup uses in hindi
खदिरारिष्ट सिरप के बहुत से चिकित्सीय उपयोग है. जिस वजह से बहुत से लोग खदिरारिष्ट सिरप का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर भी बहुत सी बीमारियों में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं. डॉक्टर इसका सेवन करने की सलाह इसलिए देते हैं. क्यूंकि इसके फायदे बहुत है. खदिरारिष्ट सिरप के किया किया चिकित्सीय उपयोग है. इसका वर्णन हम नीचे आसान शब्दों में करने की कोशिश करेंगे.
- 1. खदिरारिष्ट सिरप को रक्त विकार और त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए एक आयुर्वेदिक औषधि है.
- 2. खदिरारिष्ट सिरप लिवर के रोग के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर लिवर के रोगियों को इसका सेवन करना चाहिए.
- 3. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाने में बहुत मदद करता है.
- 4. खदिरारिष्ट सिरप कफ दोष और वायु दोष में भी बहुत फायदेमंद होता है.
- 5. खदिरारिष्ट सिरप ह्रदय रोग में भी बहुत लाभकारी है. 6. खदिरारिष्ट सिरप का लगातार सेवन करने से पांडु रोग भी समाप्त हो जाता है.
- 7. खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से बहुत से छोटी बीमारियां दूर होती है. और बैक्टीरिया का भी नाश होता है.
- 9. खदिरारिष्ट सिरप में कृमि नाशक गुण होते हैं. जिस वजह यह पर में मौजूद सभी खराब कृमि का नाश कर देता है. जिससे आप बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं.
- 10. खदिरारिष्ट सिरप के लगातार सेवन से त्वचा संबंधित सभी रोग जैसे – दाद, खाज, खुजली, त्वचा पर लाल चकत्ते, घाव होना, सूजन, कुष्ठ रोग और सफेद दाग आदि. इन सभी रोगों मैं खदिरारिष्ट सिरप बहुत फायदेमंद है.
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे बहुत है. जिस वजह से यह एक बहुचर्चित दवा है. डॉक्टर भी कई बीमारियों में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं. आज हम आपको बताएंगे इसके फायदे किया किया है. आप नीचे के लाइनों मैं देख सकते हैं. खदिरारिष्ट सिरप के फायदे के बारे में.
इन्हे भी पड़े : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Himalaya Confido Tablet uses, benefits and side effect in Hindi
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे एक्जिमा में – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप एक्जिमा के लिए एक बहुत ही उत्तम औषधि है. आप की जानकारी के लिए हम आपको बता दें, कि एक्जिमा एक त्वचा संबंधी रोग है. जिसे पुराने दाद के नाम से भी जाना जाता है. आपको खाना खाने के बाद दिन में 2 बार इसका सेवन करना चाहिए.
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे किल मुहांसे ठीक करने में – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप त्वचा संबंधी सभी रोगों मैं बहुत लाभकारी है. अगर आपके चेहरे पर किल मुहांसे हो गए, हो तो आपको इसका सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से किल मुहांसे ठीक होते हैं. इसलिए अलावा और भी बहुत से त्वचा रोग में बहुत फायदेमंद है.
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे कुष्ठ रोग में – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप कुष्ठ रोगियों के लिए भी बहुत उत्तम औषधि है. खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से कुष्ठ रोग के कीटाणुओं को नष्ट कर देती है. जिससे कुष्ठ रोग को ठीक होने में बहुत मदद मिलती है.
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे आम दोष में – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप सेवन से यकृत को बहुत बल मिलता है. यकृत को बल मिलने से भोजन जल्दी हजम होने में काफी मदद मिलती है. जिससे बहुत से आम दोषों का नाश हो जाता है. आम दोष के नाश होने से हमारी पाचन तंत्र को भी बहुत फायदा मिलता है. जिससे हमारी पाचन शक्ति मजबूत होती है.
इन्हे भी पड़े : जैतून का तेल को लिंग पर लगाने के फायदे और नुकसान – olive oil ko ling par lagane ke fayde aur nukshan
खदिरारिष्ट सिरप के फायदे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में – Khadirarishta syrup benefits in hindi
खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है. इसके सेवन से यकृत ठीक होता है. जिससे पाचन शक्ति मजबूत होती हैं. पाचन शक्ति मजबूत होने से यह आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती हैं. इसलिए अगर किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, तो उस व्यक्ति को खदिरारिष्ट सिरप का सेवन करना चाहिए.
खदिरारिष्ट सिरप के नुकसान – Khadirarishta syrup side effect in Hindi
खदिरारिष्ट सिरप के सामान्यतः कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है, लेकिन अगर इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो इसका कुछ प्रभाव आपके शरीर पर अवश्य देखने को मिलते हैं. जैसे – शरीर में जलन महसूस होना या हाथ और पैर में जलन सा महसूस होना. इसके अलावा कुछ और भी समस्या उत्पन हो सकती है.
- 1. दिल का असामान्य लय.
- 2. धुंधली दृष्टि.
- 3. स्वाद में परिवर्तन.
- 4. सीने का दर्द.
- 5. डस्ट.
- 6. बेहोशी.
- 7. स्तनपान कराने वाली महिला को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
- 8. गर्भवती महिला को भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए
- 9. अगर इसमें मौजूद किसी सामग्री से आपको एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
- 10. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए.
खदिरारिष्ट सिरप सेवन विधि – Khadirarishta syrup uses in hindi
खदिरारिष्ट सिरप का सेवन 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति या महिला कर सकती है. इसका सेवन 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं कराना चाहिए. इसका सेवन आप दिन में 2 बार खाना खाने के बाद करना चाहिए. आप एक बार मैं खदिरारिष्ट सिरप को 15 से 30मिलीमीटर तक ले सकते हैं. आप इसका सेवन हल्के गुनगुने पानी या दूध के साथ कर सकते हैं.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर नारियल तेल लगाने के फायदे और नुकसान – ling par nariyal tel lagane ke fayde aur nukshan
खदिरारिष्ट सिरप का मूल्य – Khadirarishta syrup price in India
खदिरारिष्ट सिरप के मूल्य की बात करे, तो इसके 450ml शीशी की कीमत ₹150 तक है. और यह आपको कहीं भी किसी भी दवाई दुकान पर मिल जाएगा. या फिर आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है. आप की जानकारी के आप को बता देना चाहते हैं, खदिरारिष्ट सिरप का निर्माण कई कंपनियां करती है. जैसे – डाबर, बैद्यनाथ और धूतपापेश्वर.
खदिरारिष्ट सिरप के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : खदिरारिष्ट सिरप का सेवन आपको 3 महीने तक करना चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए. कि इसका हानिकारक प्रभाव आपके शरीर पर ना हो, अगर आपको ऐशा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Q2. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : खदिरारिष्ट सिरप का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए. खाना खाने से पहले इसका सेवन आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
Q3. क्या खदिरारिष्ट सिरप के सेवन शराब के साथ किया का सकता है?
Ans : नहीं. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन शराब में साथ नहीं किया जा सकता है. खदिरारिष्ट सिरप का शराब के साथ सेवन कई अन्य बीमारियों कि वजह भी बन सकती है.
Q4. क्या खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है
Ans : खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से किसी प्रकार की लत तो नहीं लगती है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर वेसलीन लगाने के फायदे और नुकसान – ling par vaseline lagane ke fayde aur nukshan
Q5. क्या खदिरारिष्ट सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : खदिरारिष्ट सिरप का सेवन करने के बाद आप आसानी से ड्राइविंग कर सकते है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसका सेवन कर आप भारी मसिनारी भी चला सकते हैं.
Q6. क्या खदिरारिष्ट सिरप का सेवन गर्भवती महिला को करना चाहिए?
Ans : गर्भवती महिला को खदिरारिष्ट सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. क्यूंकि इसपर भी अभी तक कोई रिसर्च नहीं हुआ है. इसलिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Q7. क्या खदिरारिष्ट सिरप का सेवन स्तनपान कराने वाली कर सकती है?
Ans : ऐसे वक़्त में आपको खदिरारिष्ट सिरप ( Khadirarishta syrup ) का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. क्यूंकि अभी तक इसपर सही से रिसर्च नहीं हुआ है. इस वजह से अभी जानकारी देना संभव नहीं है.
Q8. खदिरारिष्ट सिरप का सेवन पेट पर किया असर करता है?
Ans : आप बिना किसी झिझक के खदिरारिष्ट सिरप ( Khadirarishta syrup ) का सेवन कर सकते हैं. क्यूंकि यह पर के लिए पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधि है. खदिरारिष्ट सिरप के सेवन से पेट को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है.
Q9. खदिरारिष्ट सिरप की तासीर?
Ans : खदिरारिष्ट सिरप ( Khadirarishta syrup ) की तासीर गर्म होती है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करना चाहिए.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे और नुकसान – ling par desi ghee lagane ke fayde aur nukshan