गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Gokshuradi Guggulu uses, benefits and side effect in Hindi
गोक्षुरादि गुग्गुलु – Gokshuradi Guggulu in hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में Gokshuradi Guggulu के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. Gokshuradi Guggulu के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम Gokshuradi Guggulu के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.
उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. Gokshuradi Guggulu के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak oil uses, benefits and side effect in Hindi
गोक्षुरादि गुग्गुलु क्या है? – what is Gokshuradi Guggulu in Hindi
गोक्षुरादि गुग्गुलु ( Gokshuradi Guggulu ) एक आयुर्वेदिक औषधि है. जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है. गोक्षुरादि गुग्गुलु का मुख्य रूप से उपयोग मूत्र रोग से जुड़ी सभी समस्याओं में किया जाता है. रुक रुक कर पेशाब आना, मूत्र मार्ग में पथरी हो जाना, किडनी में पथरी होना. इसके अलावा गोक्षुरादि गुग्गुलु और भी बहुत से रोगों में कारगर है.
गोक्षुरादि गुग्गुलु के घटक द्रव्य – Gokshuradi Guggulu ingredients in hindi
Gokshuradi Guggulu एक आयुर्वेदिक औषधि है. जिसमे निम्न जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है.
- 1. शुद्ध गुग्गुलु – 280 ग्राम
- 2. गोक्षुर – 1120 ग्राम
- 3. हरड़ – 100 ग्राम
- 4. बहेड़ा – 100 ग्राम
- 5. आंवला – 100 ग्राम
- 6. सोंठ – 100 ग्राम
- 7. पीपली – 100 ग्राम
- 8. कालीमिर्च – 100 ग्राम
- 9. नागर मोथा – 100 ग्राम
गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे अनेक प्रकार के रोगों में है. इसके फायदे किन किन रोगों में है. इसके बारे में नीचे निम्लिखित रूप से वर्णन किया जा रहा है.
इन्हे भी पड़े : पतंजलि लिंग वर्धक टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – patanjali ling vardhak tablet uses, benefits and side effect in Hindi
गुर्दे की पथरी के इलाज़ में गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
इसका सेवन उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है. जिनके गुर्दे में पथरी हो गया है. इसमें ऐसे गुण मौजूद होता है. जो पथरी को तोड़ने में काफी सहायक होता है. बहुत से केस में यह पथरी को तोड़ता छोटा कर देता है. जिस वजह से मूत्र प्रवाह स्वास्थ रहे.
मूत्र के बहाव को स्वस्थ करे – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
इसमें जीवाणुरोधी गुण मौजूद होते है. जिस कारण यह मूत्र के स्वास्थ प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होता है. इसके अलावा यह मूत्र करते समय होने वाली जलन कि समस्या को भी दूर करने में सहायक होता है.
इन्हे भी पड़े : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Himalaya Confido Tablet uses, benefits and side effect in Hindi
मोटापा घटाए – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
मोटापा से परेशान व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इसके सेवन उनका मोटापा काफी कम हो जाएगा. यह ना सिर्फ मोटापा कम करने में सहायक यह शरीर में ताकत को भी कई गुना बढ़ा देता है.
बवासीर – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
बवासीर के रोगियों को भी इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इसके सेवन से बवासीर के रोग को ठीक करने में काफी मदद मिलती है. क्यूंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो ना सिर्फ बवासीर को ठीक करने में सहायक है बल्कि यह फिस्टुला रोग को भी ठीक करने में काफी कारगर है.
Cholesterol – Gokshuradi Guggulu benefits in hindi
इसका सेवन उन लोगो को भी करना चाहिए. जिनका कोलेस्ट्रोल बड़ गया है. यह बड़े हुए कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में काफी सहायक है. उसके अलावा यह खून के बहाव को भी नियंत्रित करता है.
इन्हे भी पड़े : जैतून का तेल को लिंग पर लगाने के फायदे और नुकसान – olive oil ko ling par lagane ke fayde aur nukshan
गोक्षुरादि गुग्गुलु के नुकसान – Gokshuradi Guggulu side effect in Hindi
गोक्षुरादि गुग्गुलु के सेवन के कुछ फायदे हैं, तो इसके कुछ नुकसान भी है. इसके किया किया नुकसान है. इसका वर्णन नीचे किया गया है.
1. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. अधिक मात्रा में इसका सेवन से दुष्प्रभाव देखने को मिलते है. अधिक मात्रा मैं सेवन करने से एसिडिटी और चक्कर आना जैसे समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
2. गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. क्यूंकि गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन उनके लिए भी हानिकारक हो सकता है.
3. इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए. कभी भी अपनी मर्ज़ी से इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर नारियल तेल लगाने के फायदे और नुकसान – ling par nariyal tel lagane ke fayde aur nukshan
गोक्षुरादि गुग्गुलु की सेवन विधि – Gokshuradi Guggulu Sevan vidhi in hindi
Gokshuradi Guggulu का सेवन आप एक दिन में 2 बार कर सकते है. आपको इसका सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए. खाना खाने से पहले इसका सेवन करने से फायदा बहुत कम होता है. आप इसके एक गोली का सेवन सुबह नाश्ता करने के बाद और एक गोली का सेवन रात में खाना खाने के बाद कर सकते है. आप इसका सेवन हल्के गुनगुने के साथ या दूध के साथ कर सकते है.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर वेसलीन लगाने के फायदे और नुकसान – ling par vaseline lagane ke fayde aur nukshan
गोक्षुरादि गुग्गुलु के चिकित्सीय उपयोग – Gokshuradi Guggulu uses in hindi
Gokshuradi Guggulu का सेवन कई चिकित्सीय रोगों में किया जाता है, जो निम्नलिखित है.
- 1. मूत्र रोग
- 2. पथरी रोग
- 3. पेशाब में जलन
- 4. मूत्र रोग
- 5. मोटापा कम करने
- 6. जोड़ो के दर्द
- 7. व्हाइट डिस्चार्ज
- 8. मासिक चक्र
- 9. बवासीर
- 10. कोलेस्ट्रॉल
गोक्षुरादि गुग्गुलु का मूल्य – Gokshuradi Guggulu price
गोक्षुरादि गुग्गुलु के मूल्य की बात करे, तो इसका मूल्य अधिक नहीं है. जिस वजह इसका सेवन हर कोई कर सकता है. इसका निर्माण बहुत सी कंपनियां करती है. इसे आप दवाई दुकान या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. अमेजन पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है.
- 1. Baidyanath Gokshuradi Guggulu – 80 tab – ₹120
- 2. Patanjali Gokshuradi Guggulu – 80 tab – ₹55
- 3. Unjha Gokshuradi Guggulu – 200 tab – ₹185
- 4. Sri Sri tattva Gokshuradi Guggulu 500mg tablet 30 tab – ₹48
- 5. Jain Gokshuradi Guggulu – 80 tab – ₹105
- 6. Dhanvantari Gokshuradi Guggulu – 60 tab – ₹86
गोक्षुरादि गुग्गुलु के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है. क्यूंकि इसका सेवन कई प्रकार के रोगों में किया जाता है.
Q2. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए. इसका सेवन आप खाना खाने से पहले भी कर सकते है. लेकिन इसके सेवन करने से लेके
Q3. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans : नहीं. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है. इसके सेवन से लत नहीं लगती हैं. क्यूंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें किसी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है. जिस वजह से यह पूरी तरह सुरक्षित है.
Q4. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
Ans जी नहीं. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन शराब के साथ नहीं किया जा सकता है. क्यूंकि इसके सेवन से शरीर में रिएक्शन होता है. और हमारा पाचन तंत्र भी गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा और भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Q5. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : जी हां. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन करने के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है. क्यूंकि इसके सेवन से नशा नहीं आता है और ना ही नींद आती है. इसलिए ड्राइविंग से पहले इसका सेवन सुरक्षित है.
Q6. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?
Ans : हां. गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन बच्चे भी कर सकते है. इससे उन्हें किसी तरह की हानि नहीं पहुंचती है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. डॉक्टर के सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए. बिना डॉक्टर के सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इससे बच्चे के शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
Q7. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन महिलाएं कर सकती है?
Ans : हां. गोक्षुरादि गुग्गुलु ( Gokshuradi Guggulu ) का सेवन महिला कर सकती है. यह महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. इसका सेवन गर्भवती महिला के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए भी इसका सेवन सुरक्षित है.
Q8. क्या गोक्षुरादि गुग्गुलु का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है?
Ans : गोक्षुरादि गुग्गुलु ( Gokshuradi Guggulu ) का सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ कर सकते है. आप इसका सेवन नॉर्मल पानी के साथ भी कर सकते है. इससे आपको किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता हैं.
नोट : गोक्षुरादि गुग्गुलु ( Gokshuradi Guggulu ) के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
इन्हे भी पड़े : लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे और नुकसान – ling par desi ghee lagane ke fayde aur nukshan
इन्हे भी पड़े : लिंग पर सरसो तेल लगाने के फायदे, नुकसान और लगाने का सही तरीका – ling par sarso tel lagane ke fayde aur nukshan
और भी पड़े : हैमर ऑफ थोर के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – hammer of thor uses, benefits and side effect in Hindi
इन्हे भी पड़े : जापानी तेल लगाने के फायदे, नुकसान और लगाने की विधि – japani oil benefits and side effect in Hindi
इन्हे भी पड़े : सांडे के तेल के फायदे, नुकसान और लगाने का सही तरीका – sanda oil benefits and side effect in Hindi
और भी पड़े : स्टे ऑन तेल के इस्तेमाल करने का तरीका, फायदे और नुकसान – stay on oil uses, benefits and side effect in Hindi
tadalafil 5 mg – tadalafil buy online purchasing tadalafil online