आयुर्विन नुट्रीगेन के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव – Ayurwin Nutrigain uses, benefits and side effect in Hindi
आयुर्विन नुट्रीगेन – Ayurwin Nutrigain in hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आयुर्विन नुट्रीगेन ( Ayurwin Nutrigain ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. आयुर्विन नुट्रीगेन जेल के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम आयुर्विन नुट्रीगेन के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.
उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. हिमालया आयुर्विन नुट्रीगेन ( Ayurwin Nutrigain ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है.
आयुर्विन नुट्रीगेन क्या है? – what is Ayurwin Nutrigain in Hindi
Ayurwin Nutrigain एक आयुर्वेदिक औषधि है. जिसमे कई प्रकार के जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसका सेवन मुख्य रूप से वजन बढ़ाने के किया जाता है. लेकिन इसके इसका उपयोग और भी कई प्रकार के रोगों में किया जाता है. इसके सेवन से पाचन तंत्र को काफी मजबूती मिलती है.
आयुर्विन नुट्रीगेन कैप्सूल के रूप में भी उपलब्ध है. जिसके बारे में हम अपने दूसरे आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताने की कोशिश करेंगे. आयुर्विन नुट्रीगेन काई प्रकार के फ्लेवर में उपलब्ध है. आप अपने पसंद के अनुसार फ्लेवर का चयन कर सकते है.
आयुर्विन नुट्रीगेन के घटक द्रव्य – Ayurwin Nutrigain ingredients in hindi
Ayurwin Nutrigain को बनाने में निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है.
- 1. Carbohydrate – 74gram
- 2. Honey – 0.5gm
- 3. Cardamom 0.1gm
- 4. Mushali extract – 0.1gram
- 5. Shatavari extract – 0.1gram
- 6. Amalaki extract – 0.1gram
- 7. Shunti extract – 0.1gram
- 8. Maricha extract – 0.1gram
- 9. Pippali – 0.1gm
- 10. Jeeraka – 0.5gm
- 11. Gokshura – 0.5gm
- 12. Ashwagandha – 0.5gm
- 13. Sariva – 0.8gm
- 14. Dates – 1gm
- 15. Grapes – 1gm
- 16. Fat – 5gm
- 17. Protien – 15gm
आयुर्विन नुट्रीगेन के फायदे – Ayurwin Nutrigain benefits in hindi
वजन बढ़ना : आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन उन लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित है. जिसका वजन बहुत कम है. या जो अपना वजन बढ़ाने के लिए कई प्रकार के दवाइयों का सेवन कर चुके है. लेकिन उन्हें इससे किसी तरह का फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में आप इसका सेवन एक बार अवश्य करके देखें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा इसका और भी कई प्रकार के रोगों में किया जाता है.
आयुर्विन नुट्रीगेन के नुकसान – Ayurwin Nutrigain side effect in Hindi
1. Ayurwin Nutrigain का सेवन अगर आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करते है, तो इससे नुकसान की संभावना बेहद कम लेकिन अगर आप इसका सेवन अपने मर्ज़ी से कर रहे है, तो पहले आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे. उसके बाद ही इसका सेवन करें.
2. इसका सेवन केवल उतना ही करे, जितना डॉक्टर करने की सलाह दें. अधिक मात्रा में इसका सेवन ना करे. इससे आपका पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है.
3. अगर आयुर्विन नुट्रीगेन में मौजूद किसी घटक द्रव्य से आपको एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से बचें. क्यूंकि यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है.
4. इसे हमेशा डब्बे के अंदर टाइट से बन्द कर के ही रखे. क्यूंकि खुले में रहने से इसके खराब होने होने की संभावना बनी रहती है. और एक बात इसे कभी भी फ्रीज के अंदर ना रखे. इससे आपका आयुर्विन नुट्रीगेन खराब हो सकता है.
आयुर्विन नुट्रीगेन की सेवन विधि – Ayurwin Nutrigain Sevan vidhi in hindi
Ayurwin Nutrigain के सेवन विधि की बात करे, तो आप आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन एक दिन में 2 बार खाना खाने के बाद कर सकते है. इसका सेवन आप दूध के साथ करें. इससे आपको काफी जल्दी असर दिखना शुरू हो जाएगा.
आप एक ग्लास दूध हल्के गर्म दूध में एक या 2 चम्मच आयुर्विन नुट्रीगेन को दाल कर अच्छे से मिला लें. उसके बाद इसका सेवन करें. इससे आपको काफी फायदा होगा. लेकिन एक बात का ध्यान रखे. इसका सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करें. इसका सेवन आप सुबह और रात के खाने के 30 मिनट बाद करे.
आयुर्विन नुट्रीगेन के चिकित्सीय उपयोग – Ayurwin Nutrigain uses in hindi
Ayurwin Nutrigain का उपयोग कई प्रकार के रोगों में किया जाता है.
- 1. कम वजन
- 2. बॉडी बिल्डिंग
- 3. वजन बढ़ाने के लिए
- 4. शरीर को फिट रखने के लिए
- 5. पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए
आयुर्विन नुट्रीगेन का मूल्य – Ayurwin Nutrigain price
Ayurwin Nutrigain एक बहुत ही लोकप्रिय औषधि है. आयुर्विन नुट्रीगेन के एक डब्बे की कीमत ₹490 rupay है. इसके एक डब्बे में 500 आयुर्विन उपलब्ध होता है. इसे आप ऑनलाइन या किसी भी दवाई दुकान से आसानी से खरीद सकते है. और अपना वजन कम कर सकते है. इसका निर्माण Ayurwin Pharma Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा किया जाता है. जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. Ayurwin Nutrigain कैप्सूल के रूप में भी उपलब्ध है.
आयुर्विन नुट्रीगेन के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Q1. आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans : आप आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन 1 से 2 महीनो तक कर सकते है. लेकिन अगर आपको इससे कोई फायदा ना हो, तो आप इसका सेवन और अधिक दिनों तक कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर की अनुमति लेनी चाहिए. डॉक्टर के बिना अनुमति के आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन नहीं करना चाहिए.
Q2. आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन कब करना चाहिए?
Ans : आप आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन एक दिन में दो बार कार सकतें है. इसका सेवन आपको दूध के साथ खाना खाने के बाद करना चाहिए. इसका सेवन ठीक उसी तरह करना चाहिए. जिस तरह लोग horlicks का सेवन खाना खाने के बाद करना पसंद करते हैं.
Q3. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans : नहीं. आयुर्विन नुट्रीगेन से किसी तरह की लत नहीं लगती है. इसका सेवन पूरी तरह सुरक्षित है. क्यूंकि इसमें किसी तरह का हानिकारक तत्व मौजूद नहीं होता है.
Q4. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
Ans : नही. आप आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन शराब के साथ नहीं कर सकता है. शराब से साथ आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन करने से आपको नुकसान हो सकता है. आप इसका सेवन दूध के साथ कर सकते है.
Q5. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?
Ans : हां. आप आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन करने के बाद बिना किसी समस्या के ड्राइविंग कर सकता है. क्यूंकि आयुर्विन नुट्रीगेन के सेवन से नींद की समस्या उत्पन्न नहीं होती हैं.
Q6. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?
Ans : हां. आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन बच्चो के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है. आयुर्विन नुट्रीगेन के सेवन से उन्हे कोई हानि नहीं होती है. लेकिन इसका 5 साल से कम उम्र के बच्चो को नहीं करना चाहिए. इसका सेवन 5 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए वैध नहीं है.
Q7. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन महिलाएं कर सकती है?
Ans : हां. इसका सेवन कोई भी महिला कर सकती है. उन्हे इसके सेवन से किसी प्रकार की नुकसान की संभावना नहीं है. लेकिन गर्भवती महिला इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लेना चाहिए.
Q8. क्या आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है?
Ans : आयुर्विन नुट्रीगेन का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है.
नोट : आयुर्विन नुट्रीगेन के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें.