50+ कपल शायरी – कपल शायरी स्टेटस

प्यार के दो शब्द किसी के बंधन को और बढ़ाने के लिए काफी हैं। स्टाइलक्रेज पर इस विशेष लेख में, हम लेकर आए हैं, स्वीट कपल शायरी । इन स्वीट कपल शायरी और कपल शायरी स्टेटस की मदद से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका, पति या पत्नी और प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। अपनों को स्वीट कपल शायरी भेजकर आप अपने रिश्ते को और भी गहरा कर सकते हैं। इन कपल शायरी स्टेटस को पढ़कर उन्हें भी इस बात का अहसास होगा कि वो आपको कितना समझते हैं। अपनी पसंदीदा स्वीट कपल शायरी को चुनने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
स्क्रॉल करें
लेख की शुरुआत करते हैं स्वीट कपल शायरी स्टेटस के साथ।
विषय सूची
50+ स्वीट कपल शायरी – Best Couple Shayari in Hindi | Love Couple Shayari in Hindi
यदि आपको बिलकुल नई स्वीट कपल शायरी स्टेटस की तलाश है तो यहां आप अपनी तलाश पूरी कर सकते हैं। यहां आप अपनी पसंद के स्वीट कपल शायरी स्टेटस का चुनाव कर सकते हैं।
- हमारे दिल ने एक ख़्वाब बुना है,
जिंदगी के सफर में हमने तुम्हें चुना है,
आज का दिन है हमारे प्यार के नाम,
अपनी धड़कनों में भी मैंने, तुम्हारा नाम सुना है। - तू गुज़री कुछ इस कदर मेरे करीब से,
कि मेरी रूह महकती है, तेरे दुपट्टे की महक से। - रात गहराती जाती है,
याद हर पल तेरी सताती है,
तू चली जाए दूर कुछ देर के लिए भी,
तो तेरे साथ मेरी जान चली जाती है। - ठहरी हुई शाम में गुनगुनाती-सी तू,
उनींदी रातों में ख़्वाब जगाती-सी तू,
गम के साए चलते थे मेरा हाथ थामे,
अब हर कदम पर साथ मुस्कुराती-सी तू। - रात भर जाग कर करना तुमसे बात,
जिंदगी के सुधर गए अब सारे हालात,
बता देना पिताजी को कि अब न हों परेशान,
एक दिन मैं ही लाऊंगा तुम्हारे घर बारात। - अदाओं से अपने मेरे दिल को बहलाती हो,
कभी मैं मनाने आऊं, तो बड़ा सताती हो,
चाहे हो हमारे बीच गिले शिकवे किसी रोज़,
हूं जब भी मैं उदास तो तुम मुझे हंसाती हो। - मयकशी में जितना नशा, उससे ज्यादा तेरी आंखों में है,
नज्म में जितनी गहराई, उससे ज्यादा तेरी बातों में है,
बांध लेती हो रातों को अपनी जुल्फों में तुम,
सूरज में जितनी चमक, उससे ज्यादा तेरी निगाहों में है। - सारा आलम तेरे इश्क़ में डूबा रहता है,
ये भी एक दरिया है जो सागर में बहता है,
तुम हो तो रंगीन-सी लगती है दुनिया मेरी,
तुमसे मैं हूं, ये अब सारा जमाना कहता है। - प्रेम में डूब कर तुम्हारे, नया जन्म मैं पाया हूं,
बेसुध था अब तक इश्क़ से, अब इसकी ताकत समझ पाया हूं,
वो घड़ी पुरानी नहीं, जब मुझे इस बात का एहसास हुआ,
कि तुम्हें पाकर आखिरकार मैं खुद को जान पाया हूं। - तुम बातें करो, तो शमा-सी जगमगाती है,
मैं बेसुध परवाना-सा शमा को देखा करता हूं।
पढ़ने रहें स्वीट कपल शायरी
- मेरे इस प्रेम सफर का आखिरी मुकाम हो तुम,
मेरी राहें जहां थम जाए, वो मकान हो तुम,
दिल मेरा धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
मेरे लिए दुनिया में सबसे अमान हो तुम। - सदियों पुरानी मांगी दुआ कबूल हुई है,
तुम्हें देखा, तो जाना दुआ की उम्र नहीं होती,
मान लो कि यह सच है, खुदा की है रहमत हम पर,
सनम, इतनी पाक मोहब्बत भ्रम नहीं होती। - मेरी आदत में अब शामिल हो गई हो तुम,
मेरी नस-नस में मानों बस गई हो तुम,
रात का कोई भटकता मुसाफिर था मैं,
जिंदगी की मेरी मंजिल हो गई हो तुम। - मेरे हाथों की तुम लकीर बन गई हो,
जो कभी न फूटे, वो तकदीर बन गई हो,
देखता हूं ख़्वाब तुम्हारे साथ के हर रोज,
प्रिये, तुम मेरे ख़्वाबों की ताबीर बन गई हो। - जब से मुझे तुम्हारा सहारा मिल गया है,
मेरी डूबती कश्ती को जैसे किनारा मिल गया है,
दूर न जाना मुझसे कभी प्रिये,
मेरी किस्मत को आखिरकार एक सितारा मिल गया है। - तू सुबह मेरी, तुझ से ही होती रात मेरी,
दिन भर दोस्तों से मैं करता हूं सिर्फ बात तेरी,
यूं तो जिंदगी में कोई जंग हारा नहीं मैं,
लेकिन, प्रेम में तुझसे हो गई मात मेरी। - हर सोच में तेरा ख्याल शामिल है,
हर बात में तेरा नाम शामिल है,
अब मैं हूं मैं या मैं भी मैं ना रहा,
मेरे हाल में भी अब तेरा हाल शामिल है। - तेरे हुस्न का हर रोज दीदार करना चाहता हूं,
तुझे शाम-ओ-सहर बेहद प्यार करना चाहता हूं,
अगर अब भी है तुझे मेरे प्यार पर सवाल,
आज दोबारा अपने इश्क का इजहार करना चाहता हूं। - मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम। - हाल-ए-दिल तुम्हारे सामने बयां करता हूं,
दिल की गहराई से मैं तुमसे प्यार करता हूं,
दुनिया जले तो जले मुझसे,
मैं अपनी मोहब्बत पर गुमान करता हूं।
आगे पढ़ें कपल शायरी स्टेटस
- हर दुआ में मांगा है प्यार तुम्हारा,
कभी छूटे से ना छूटे ये साथ हमारा,
हर कदम चलूंगी साथ हाथ थामे,
तुम भी न छोड़ना ये दामन हमारा। - नया यह एक संसार है,
भरपूर इसमें प्यार है,
क्या नाम दूं इस रिश्ते को मैं,
तुम्हारे बिना यह जीवन बेजार है। - मेरे हर गीत का साज हो तुम,
मेरी खुशियों का परवाज़ हो तुम,
तुमसे मिलता है दिल को सुकून,
मेरी ख़्यालों की आवाज हो तुम। - तुम्हारे होने से मेरा यह जीवन रंगीन है,
तुम्हारा प्यार मेरे लिए नाजनीन है,
न जाना तुम दूर, यह वादा करो आज,
तुमसे ही मेरे चांद सितारे आफ़रीन हैं। - तुझे देख कर मैंने है यह जाना,
तुझसे दूर मुझे कभी नहीं जाना,
मैं दीवानी और तू है मेरा दीवाना,
अब पूरा हो गया जिंदगी का फसाना। - चांद से चांदनी लाई हूं,
सूरज से मैं रोशनी लाई हूं,
साजन तुम्हें क्या दूं और तोहफे में,
तुम्हारे लिए मैं अपनी जान लाई हूं। - जाना आप मेरी खुशी बन गए,
मेरे चेहरे की खिलखिलाती हंसी बन गए,
आप से पहले किसी को चाहा नहीं इस कदर,
आप अब मेरे जीने की वजह बन गए। - तुम आए तो जीने की आई चाहत,
तुम आए तो दिल में आई राहत,
सूने से पड़े थे दिन ये मेरे,
तुम आए तो इनमें आई मुस्कुराहट। - ज़िंदगी के इस सफर में अक्सर भटक जाती हूं राहों में मैं,
कुछ नहीं समझ आता और लौट आती हूं तेरी बाहों में मैं,
दुनिया के मेले में जब भी अकेली होती हूं,
महफूज़ महसूस करती हूं तेरी पनाहों में मैं। - मैंने दिल में अपने तुम्हें बसाया है,
यह जिंदगी धूप और तू साया है,
कोई पूछे तो बड़े नाज़ से बताती हूं,
कि मेरी जिंदगी का तू सरमाया है।
और भी हैं स्वीट कपल शायरी
- खुदा से की थी मैंने एक गुज़ारिश,
पूरी हो जाए दिल की हर ख़्वाहिश,
खुदा भी हंसा और मुझे तुझसे मिला दिया,
अब जाकर पूरी हुई दिल की हर फरमाइश। - बेनाम से इस प्यार को आज एक नाम दें,
अनकहे इकरार को आज अंजाम दें,
बदनाम है यह इश्क बेवजह मोहल्ले में,
आओ आज अपनी मोहब्बत को एक इनाम दें। - कुछ लोगों की मोहब्बत का अंदाज अलग होता है,
हर कश्ती डूबती नहीं, कुछ का परवाज़ अलग होता है,
यूं तो मिलता नहीं हर किसी को तोहफा-ए-इश्क,
और जिसे मिल जाए, उनका इम्तियाज़ अलग होता है। - महकने लगती हैं रातें जब ख़्वाबों में तुम आते हो,
धीरे-धीरे से जाना, तुम मेरी नींदों में समाते हो,
यूं तो बहुत से हैं रिश्ते दुनिया में निभाने के लिए,
पर मुझसे यह प्रेम का रिश्ता तुम बख़ूबी निभाते हो। - मेरे दिल ने बस एक यही हरसत की है,
इसने सिर्फ तुझे पाने की चाहत की है,
न जाने कब हो गया मुझपे खुदा का करम,
तुझे जिंदगी में भेज कर उसने मुझ पर इनायत की है। - तेरी खुशबू से मेरी सांसे महकती हैं,
तेरे होने से यह जिंदगी चहकती है,
किसी लकी चार्म की क्या जरूरत है मुझे,
तेरे साथ से मेरी किस्मत चमकती है। - प्रेम एक एहसास है,
ये एहसास है जब तू मेरे पास है,
अब क्या मैं अलग और क्या तू जुदा,
अब हर सांस में आती तेरी सांस है। - अपनी तो जिंदगी का फसाना है,
एक तू है, एक मैं हूं,
और एक अपना याराना है। - तुम में न जाने क्या बात है,
कि तुम में इस तरह खो जाती हूं,
तुम ख़्वाबों में मिलने आओगे,
ये सोच कर दिन में भी सो जाती हूं। - आज दिन है प्यार का तो इजहार किया जाए,
दिल-ओ-जान किसी पर निसार किया जाए,
आंखों में कब-से है इंतजार का सूखापन,
चलो उनका करीब से दीदार किया जाए।
आगे पढ़ें कपल शायरी स्टेटस
- मेरे आंगन को बरसात का इंतज़ार रहा है,
मुझे उनके सपनों से भी प्यार रहा है,
बादलों की गूंज को अनसुना कर दिया मैंने,
आप से मुझे इस कदर प्यार रहा है। - सुनिए, आप हमें बहुत भाते हैं,
माना कभी-कभी हम आपको सताते हैं,
पर आप ही से तो जन्म-जन्म के नाते हैं,
इस वैलेंटाइन डे शायरी से अपना प्यार जताते हैं। - मैंने जिंदगी का साथ बड़ी शिद्दत से निभाया है,
हर मुश्किल कदम पर तुम्हें अपने साथ पाया है,
खुदा से अब नहीं मुझे और कोई दरकार,
तुमने मुझे मेरा हर दर्द भुलाया है। - जैसे रात को होती है चिराग की जरूरत,
जैसे तपती धूप में होती है फुहार की जरूरत,
वैसे ही हमें भी जिंदगी भर रहेगी,
हर कदम पर तुम्हारे साथ की जरूरत। - मेरा हर ख्वाब हो तुम,
दिल का अरमान हो तुम,
जीता हूं बस तुम्हारे लिए,
इस धड़कते दिल की साज हो तुम। - तुम्हारा साथ होना किस त्योहार से कम नहीं,
सच कहूं, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी, जिंदगी नहीं। - दुआ है रब से यही मेरी,
खुशियों से बनी रहे जिंदगी तेरी,
न छोडूंगा कभी तेरा साथ,
क्योंकि तेरे प्यार का है मुझे एहसास। - भटकता था मैं जीवन साथी की तलाश में,
जो मिल गई तुम लगता है सब कुछ है पास में। - जन्म जन्मान्तर का हमारा साथ है,
मेरे हाथों में तेरा हाथ है,
साल के बस एक दिन नहीं,
बल्कि 365 दिन मुझे तुमसे प्यार है। - जो तुम हो पास, मेरे साथ,
तो खुशियां हैं मेरे पास,
रब से यही अरदास,
जिंदगी भर रहे तेरा साथ।
अंत तक पढ़ें स्वीट कपल शायरी
- जिंदगी में तेरे आने से बहार आई,
जब भी देखूं आईना, तो तेरी ही तस्वीर नजर आई,
कहते हैं लोग प्यार में उड़ जाती है नींद,
लेकिन, तूने तो मेरी जिंदगी गुलज़ार बनाई। - जिसे कोई न समझ सके वो बात हो तुम,
घनघोर अंधेरे में भी चांदनी रात हो तुम,
एक नहीं, सातों जन्म जिसे करुं मैं प्यार,
मेरी जिंदगी का वो हसीन एहसास हो तुम। - जिंदगी तुम्हारे बिना कट नहीं सकती,
तेरी यादें मेरे जेहन से मिट नहीं सकती,
तुम बसी हो मेरी आंखों में,
तुम्हारी तस्वीर मेरी निगाहों से हट नहीं सकती। - मत जाया करो तुम दूर, मैं रह नहीं पाता,
पल भर की दूरी तुमसे सह नहीं पाता,
क्या करूं मैं अपनी आदत से हूं मजबूर,
अपना प्यार जताए बिना मैं रह नहीं पाता।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गई कपल शायरी आपको पसंद आई होंगी। इन स्वीट कपल शायरी की मदद से आप पार्टनर के प्रति अपने प्यार को बयां कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि हर दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लाए और आप दोनों के जीवन में प्यार यूं ही बना रहे और आप जीवन भर खुश रहें। आप इन शायरियों को सोशल मीडिया के साथ ही अपने पार्टनर के साथ भी जरूर शेयर करें।